नवीनतम
सूरत में बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति
सूरत [ महामीडिया ] सूरत शहर में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है। सोमवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे में ही 5.5 इंच बारिश हुई। सूरत शहर में बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है तथा जगह-जगह पानी भर गया है। सूरत प्रशासन से आज स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है। सूरत में पहले दिन की बारिश ने 2006 में बाढ़ जैसे हालात की याद ताजा कर दी। साल 2006 में भारी बारिश से सूरत का करीब 80 % हिस्सा डूब गया था।