म.प्र. में फूड एटीएम योजना विफल

म.प्र. में फूड एटीएम योजना विफल

भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर हितग्राहियों को सही मात्रा में राशन वितरण कराने के लिए फूड एटीएम योजना शुरू की गई थी। इसकी शुरुआत भोपाल के ऐशबाग स्थित उचित मूल्य की दुकान में फूड एटीएम लगाकर हुई थी। यहां से कुछ दिन वितरण भी हुआ, लेकिन बाद में देखरेख के अभाव में मशीन बंद हो गई। इसे अन्य जगह स्थापित ही नहीं किया जा सका। नतीजतन राशन वितरण के दौरान होने वाली खाद्यान्न चोरी, कमी, मिलावट आदि गड़बड़ियों को रोकने के लिए बनी फूड एटीएम योजना विफल हो गई। एटीएम से राशन वितरण के पायलट प्रोजेक्ट के लिए भोपाल जिले को चुना गया था। इसके सफल होते ही अन्य जिलों में मशीन लगाई जानी थी। फूड एटीएम से राशन वितरण प्रक्रिया को समझने के लिए खाद्य विभाग का एक दल उत्तराखंड भी गया था। वहां एटीएम लगाने वाली कंपनी और खाद्य अधिकारियों से चर्चा की थी। कंपनी और सरकार के बीच मशीनों को लगाने पर सहमति भी बनी थी, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।

सम्बंधित ख़बरें