नवीनतम
राम मंदिर के अगुवा पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती का निधन
भोपाल [महामीडिया] राम मंदिर के अगुवा संत पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का आज सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 67 साल के थे। उन्होंने रीवा में अंतिम सांस ली। वेदांती 10 दिसंबर को दिल्ली से रीवा पहुंचे थे वहां उनकी रामकथा चल रही थी। उनके निधन की खबर मिलते ही अयोध्या सहित पूरे संत समाज और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉ. वेदांती राम जन्मभूमि के अग्रणी चेहरों में गिने जाते थे और उन्होंने इस को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।अयोध्या से सांसद रहते हुए उन्होंने संसद से लेकर सड़कों तक राम मंदिर निर्माण की आवाज को मजबूती से उठाया उनके निधन को संत समाज और राम भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।