नवीनतम
राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम सहित चार लोग गिरफ्तार
भोपाल [महामीडिया] इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस के डीजीपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सांगमा ने भी कर दी है। पुलिस ने गाजीपुर से सोनम को एक ढाबे से गिरफ्तार किया है।
होटल, हनीमून और मर्डर केस में जिस तरह से बड़ा खुलासा सामने आया वो चौंकाने वाला है। पूरा मामला तब सामने आया जब इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून मनाने गए थे। इसी दौरान अचानक दंपत्ति लापता हो गए। फिर कुछ दिन बाद पति राजा रघुवंशी का शव पहाड़ियों में मिला। अब इस मामले में पत्नी पर ही हत्या के आरोप लगे हैं।