सोना और चांदी की कीमतों में आज फिर वृद्धि

सोना और चांदी की कीमतों में आज फिर वृद्धि

भोपाल [महामीडिया] सोने में लगातार 16वें दिन तेजी है। ज्वेलर्स एसोसिएशन  के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम आज 3,403 रुपए बढ़कर 1,30,874 के  भाव पर पहुँच गया है । कल यह 1,27,471 रुपए पर था। वहीं चांदी की कीमत में भी आज तेजी है। यह 3,192 रुपए बढ़कर 1,71,275 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। कल चांदी 1,68,083 रुपए प्रति किलो थी।

सम्बंधित ख़बरें