नवीनतम
शहडोल में बारिश के साथ ओले
शहडोल [ महामीडिया] शहडोल में आज शनिवार को दोपहर तकरीबन सवा दो बजे अच्छी बरसात हुई और यह बरसात लगभग 20 मिनट तक होती रही। बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी शहर में गिरे हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इससे बड़े आकार के ओले गिरने की बात कही जा रही है। मौसम पूरी तरह से खुशनुमा हो गया है। मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है, तापमान में गिरावट आई है।