नवीनतम
म.प्र. में कक्षा 10वीं-12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं तीन नवंबर से
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में 3 नवंबर से कक्षा 10वीं-12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसे में अधिकांश स्कूलों में अब तक केवल 60 प्रतिशत कोर्स ही पूरा हो पाया है। फिलहाल बच्चे और शिक्षक रिजल्ट को लेकर चितिंत है। इस परीक्षा का विभाग ने समय सारिणी जारी कर दिया है। कई स्कूलों में शिक्षकों ने अधूरा कोर्स पूरा दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि परीक्षा आयोजन में बाधा न आए।
आमतौर पर अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर के अंत में आयोजित की जाती थीं लेकिन इस बार शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव के चलते परीक्षा नवंबर के पहले सप्ताह में रखा है। विद्यार्थियों ने कहा कि जब कोर्स पूरा नहीं हुआ है तो परीक्षा की तैयारी अधूरी रह जाएगी। कक्षा 10-12 वीं की छमाही परीक्षा बोर्ड व वार्षिक की तर्ज पर होंगी। राज्य स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। नौवीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में छमाही परीक्षा के अंक जोड़े जाते हैं।