नवीनतम
इंदौर में तीन हजार किलो नकली घी जप्त
इंदौर [महामीडिया] इंदौर में मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। लाभ कमाने के लालच में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने पालदा स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा यहां से मिलावट की आशंका पर 3400 किग्रा घी जब्त किया है। मौके पर घी में वनस्पती तेल मिला होना पाया गया। सूचना पर टीम ने यह छापेमारी श्री राम मिल्क फूड डेयरी पर की है। यहाँ 1,300 किग्रा से अधिक खुला घी और 1,700 किग्रा मदर चाइस ब्रांड नाम से पैक किया हुआ मिला है।