गूगल के राजस्व में सितंबर माह में भारी उछाल

गूगल के राजस्व में सितंबर माह में भारी उछाल

भोपाल [महामीडिया] गूगल और अल्फाबेट ने सितंबर 2025 तिमाही में पहली बार करीब ₹9 लाख करोड़ का राजस्व कमाया। कंपनी ने इसे 'माइलस्टोन क्वार्टर' बताया जिसमें सर्च, यूट्यूब और क्लाउड जैसे सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ हुई। पांच साल पहले कंपनी का तिमाही राजस्व 50 बिलियन डॉलर था। गूगल की यह ग्रोथ स्टोरी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की एक मिसाल है जो 1998 में शुरू हुई जब लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक सर्च इंजन प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया। आज यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू हमारे देश की सकल घरेलू उत्पाद से ज्यादा है।

सम्बंधित ख़बरें