नवीनतम
भारत ने पीले मटर पर तीस प्रतिशत आयात शुल्क लगाया
भोपाल [महामीडिया] पीली मटर के सस्ते आयात से परेशान भारतीय किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पीली मटर के आयात पर शुल्क लगा दिया है। बीते दो साल से देश में पीली मटर का शुल्क मुक्त आयात हो रहा था जिससे भारतीय दलहन किसानों को नुकसान हो रहा था क्योंकि पीली मटर के सस्ते आयात से पीली मटर समेत अन्य दलहन फसलों की कीमतों पर दबाव पड़ रहा था। केंद्र सरकार की ओर से पीली मटर पर आयात शुल्क लगाने की अधिसूचना जारी की गई है। पीली मटर पर 30 फीसदी आयात शुल्क लगाया गया है। इस शुल्क में 10 फीसदी मूल सीमा शुल्क और 20 फीसदी कृषि अवसंरचना विकास उपकर शामिल है।पीली मटर पर कुल 30 फीसदी आयात शुल्क एक नवंबर 2025 से लागू होगा।