नवीनतम
छिंदवाड़ा में कफ सीरप पीने से 5 महीने की बच्ची की मौत
छिंदवाड़ा [महामीडिया] छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में कफ सीरप के सेवन के बाद एक 5 महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बच्ची को सीरप पिलाने के बाद उसकी जान जाने का आरोप लगाते हुए बिछुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बच्ची का नाम रुही मिनोटे बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के किसी निजी मेडिकल स्टोर से कफ सीरप खरीदकर बच्ची को पिलाया था जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। जिस कफ सीरप पर संदेह है वह आयुर्वेदिक बताई जा रही है ।