आज धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमानजी जयंती

आज धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमानजी जयंती

नई दिल्ली (महामीडिया):  आज हनुमान जयंती है। हनुमानजी ब्रह्मचारी के रूप में पूजे जाते हैं इसलिए ग्रंथों में बताए विधान के अनुसार इनकी पूजा सुबह 4 से रात 9 बजे तक कर सकते हैं। अगस्त्य संहिता और वायु पुराण में लिखा है कि हनुमानजी की उम्र एक कल्प यानी 4.32 अरब साल है। इसी कारण उन्हें अमर माना जाता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन देशभर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी का जन्म वानरराज केसरी और माता अंजना के घर चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था। मान्यता है कि इस दिन विधिवत पूजा, व्रत और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी दुख-दर्द समाप्त हो जाते हैं और सुख-शांति का वास होता है। हनुमान जी को बजरंगबली, संकटमोचन और अंजनीपुत्र नामों से भी जाना जाता है। इस जयंती पर हनुमान मंत्रों का जाप करना विशेष फलदायी माना गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हनुमान जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने अपने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।’’

सम्बंधित ख़बरें