
महाराष्ट्र में मछली पालन क्षेत्र को कृषि का दर्जा मिला
नागपुर [महामीडिया] महाराष्ट्र राज्य में मछली पालन क्षेत्र को भी कृषि का दर्जा दे दिया गया है. दरअसल महाराष्ट्र कैबिनेट ने यह फैसला लिया है ताकि मछुआरों को भी किसानों की तरह ही सुविधाएं व योजनाओं का लाभ मिल सके फैसले से मछुआरों और मछली पालन करने वालों को फायदा मिलेगा जो पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं का दावा कर सकेंगे. राज्य के मछली पालन मंत्री नितेश राणे ने कैबिनेट के इस कदम को ‘ऐतिहासिक और क्रांतिकारी’ बताया है.