
IPL मैच में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी
भोपाल [महामीडिया] IPL में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच के खेले जाने वाले मैच में सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा फैसला लिया है। किसी तरह का जश्न नहीं मनेगा यही नहीं इस मैच के दौरान मैदान पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा और पूरा खेल शांति के साथ खेला जाएगा। वहीं, चीयरलीडर्स का डांस भी इस मैच के दौरान नहीं देखने को मिलेगा। साथ ही मैच के दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा। इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद पटाखे भी नहीं जलाए जाएंगे।