
अजंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द
भोपाल [ महामीडिया] रिजर्व बैंक ने 22 अप्रैल 2025 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित अजंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया। यह निर्णय बैंक की वित्तीय स्थिति खराब होने और पूंजी व कमाई की संभावनाएं नगण्य होने के कारण लिया गया है। बैंक अब 22 अप्रैल से कोई बैंकिंग कारोबार नहीं कर पा रहा है और इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है।