बंगाल में बीजेपी आई तो घुसपैठियों की खैर नहीं: शाह

बंगाल में बीजेपी आई तो घुसपैठियों की खैर नहीं: शाह

कोलकाता (महामीडिया):  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनने का फैसला किया है. शाह ने कहा कि, बीजेपी बंगाल में विकास और 'गरीब कल्याण' पर ध्यान देते हुए राज्य की विरासत को फिर से जिंदा करेगी। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर 'कुशासन' और अवैध अप्रवासियों की घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, यह पश्चिम बंगाल सरकार है जो बांग्लादेश के साथ बॉर्डर पर फेंसिंग लगाने के लिए जमीन नहीं दे रही है...क्या सीएम ममता बनर्जी इसका जवाब दे सकती हैं कि त्रिपुरा, असम, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर और गुजरात के बॉर्डर पर घुसपैठ क्यों रुक गई है। 

उन्होंने कहा कि, ऐसा इसलिए है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में, डेमोग्राफिक बदलाव लाने और अपने वोटों को मजबूत करने के लिए आपकी (ममता बनर्जी) निगरानी में घुसपैठ होती है. शाह ने कहा कि, अगला चुनाव घुसपैठ रोकने और यहां से घुसपैठियों को निकालने के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि, बंगाल बॉर्डर से हो रही घुसपैठ नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा है। 

शाह ने कहा कि, 30 दिसंबर भारतीयों के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि इसी दिन 1943 में बंगाल के सपूत सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारतीय झंडा फहराया था. शाह ने कहा कि, यह बंगाल के लिए भी एक अहम समय है, जो आज से शुरू होकर अप्रैल तक चलेगा, क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे. शाह ने कहा कि, बंगाल के लोगों ने एक मजबूत सरकार चुनने का फैसला किया है जो उन्हें विरासत, विकास और भलाई दे, न कि (ऐसी सरकार जो) डर, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ लाई है. "

उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पिछले 15 सालों के राज में, राज्य में डर, भ्रष्टाचार, कुशासन और गैर-कानूनी घुसपैठियों की घुसपैठ की वजह से लोगों में चिंता देखी गई है. शाह ने पश्चिम बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाया कि BJP के सत्ता में आने पर राज्य की विरासत को फिर से कायम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, भाजपा गरीबों की भलाई को प्राथमिकता देते हुए विकास पर ध्यान देगी, जैसा कि उसने दूसरे राज्यों में किया है। 

सम्बंधित ख़बरें