नवीनतम
भारत और श्रीलंका के बीच पांचवां और आखिरी टी 20 मैच आज
भोपाल [महामीडिया] हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम मंगलवार को श्रीलंका के विरुद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में उतरेगी। मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और अब उसका लक्ष्य श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार प्रदर्शन किया है वहीं चमारी अटापट्टू की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी। भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला पांचवां टी20 मैच मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा।