ब्राजील में अवैध गोल्ड माइनिंग से 570 आदिवासी बच्चों की मौत का खुलासा 

ब्राजील में अवैध गोल्ड माइनिंग से 570 आदिवासी बच्चों की मौत का खुलासा 

नई दिल्ली [ महामीडिया]  ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री ने वेनेजुएला की सीमा से सटे आदिवासी इलाके यानोमामी में मेडिकल इमरजेंसी लगा दी है। दरअसल, एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते चार साल में डायरिया और गैरकानूनी गोल्ड माइनिंग जैसे वजहों के चलते यहां रहने वाली जनजाति के 570 बच्चों की मौत हुई है। रिपोर्ट में बच्चों की मौत की एक वजह अवैध गोल्ड माइनिंग को भी बताया गया है। दरअसल, यानोमामी जैसे इलाकों में अवैध खनन काफी सामान्य है। यहां खनन के लिए पारा यानी मरकरी का इस्तेमाल किया जाता है। यह पारा पर्यावरण में रह जाता है। कहीं यह हवा के छोटे-छोटे कणों में घुल जाता है, तो कहीं यह पानी में मिल जाता है।पारा का यह रूप खतरनाक हो सकता है। इससे बच्चों की किडनी और दिमाग जैसे अंग खराब हो सकते हैं। साथ ही इससे दूसरी बीमारियां ईजाद हो सकती हैं।ब्राजील में बच्चों की मौत के पीछे यही कारण हो सकते हैं। यहाँ लगभग 26,000 यानोमामी रेनफोरेस्ट और ट्रोपिकल सवाना जंगल एरिया है, जो पुर्तगाल जितना बड़ा है. इस फॉरेस्ट एरिया को ही अवैध गोल्ड माइनिंग का अड्डा बना लिया गया है, पिछले दस साल से अधिक समय से इस एरिया में बेतरतीब तरीके से माइनिंग कि जा रही है

सम्बंधित ख़बरें