
म.प्र. के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के कई जिलों में भीषण बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है। पिछले 24 घंटे में राज्य के 117 से अधिक शहरों में 1 से 5 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। कई जगहों पर नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है । प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से खासतौर पर पूर्वी और मध्य जिलों की स्थिति गंभीर हो चुकी हैं। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 8 और 9 जुलाई को और अधिक बारिश की संभावना है। नर्मदा नदी और अन्य प्रमुख नदी-नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। खासकर मंडला, जबलपुर और नर्मदापुरम जिलों में हालात गंभीर हैं। मंडला में लगातार बारिश के कारण छोटा रपटा पुल जलमग्न हो गया है जिससे वाहन आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है। स्थिति को देखते हुए जबलपुर, मंडला, उमरिया और अनूपपुर जिलों में दो दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। भोपाल और आस-पास के जिलों में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में कल हुई बारिश के कारण कई जगहों की सड़कों पर लबालब पानी भर गया ।