नवीनतम
महर्षि किड्स होम के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया अविश्वसनीय बिहू नृत्य
गुवाहाटी [ महामीडिया] नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में असम में प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल में 11304 कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कर असम प्रदेश का नाम रोशन कराया... ऐसा ही एक आश्चर्य चकित करने वाला नृत्य गुवाहाटी के महर्षि किड्स होम में भी हुआ, जिसमें नृत्य करने वालों की संख्या ज्यादा तो नहीं थी लेकिन चार पांच साल के नन्हे-मुन्ने मासूम बच्चों ने आसाम के सांस्कृतिक परिधान साड़ी पहनकर बिहू नृत्य कर उपस्थित दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया... इस साड़ी को असम में मैखला चादर परिधान के रूप में जाना जाता है.. यही परिधान पहनकर गुवाहाटी के स्टेडियम में बिहू नृत्य कर युवा लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है... अगर गिनीज बुक वालों को महर्षि किड्स होम के इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के नृत्य के बारे में पता चलता तो निश्चित रूप से इन्हें भी पूरे विश्व में प्रसिद्धि मिलती... इन बच्चों की आयु चार-पांच वर्ष से अधिक नहीं है... इतनी कम उम्र में साड़ी पहनना और नृत्य करना कोई आसान काम नहीं है... इन बच्चों के बिहू नृत्य की संरचना और सूत्रधार महर्षि किड्स होम गुवाहाटी की प्रिंसिपल रेशमी सेनगुप्ता थी.... इस अविश्वसनीय प्रोग्राम की सराहना करते हुए महर्षि विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी ने सभी बच्चों को और स्कूल के शिक्षक गणों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं..