भारत और भूटान दो रेल संपर्क स्थापित करने पर हुए सहमत

भारत और भूटान दो रेल संपर्क स्थापित करने पर हुए सहमत

नई दिल्ली (महामीडिया):  भारत तथा भूटान कोकराझार-गेलेफू और बानरहाट-समत्से के बीच सीमा पार के दो रेल संपर्क स्‍थापित करने पर सहमत हुए हैं। भूटान के साथ रेल परियोजना की व्‍यापक जानकारी देते हुए केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि यह परियोजना भूटान के दो प्रमुख शहरों गेलेफू और समत्से को जोड़ रही है। उन्‍होंने कहा कि ये दो परियोजनाएं कोकराझार और बानरहाट में भारतीय रेलवे नेटवर्क से शुरू होंगी। केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि लगभग 90 किलोमीटर के रेलमार्ग का निर्माण चार हजार 33 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से की जाएगी। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि भूटान की अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए निर्बाध रेल कनेक्टिविटी अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है।

इस अवसर पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि यह भारत द्वारा भूटान के साथ रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का पहला सेट होगा। उन्‍होंने कहा कि इस कनेक्टिविटी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर वास्‍तव में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान किए गए थे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत और भूटान विश्‍वास, परस्‍पर सम्‍मान और समझ के असाधारण संबंधों को साझा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि ये संबंध सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों, व्यापक जन संबंधों और हमारे साझा विकासात्मक और सुरक्षा हितों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि भारत, भूटान का शीर्ष व्यापारिक साझेदार है।

सम्बंधित ख़बरें