भारत का ब्लू हीरा 420 करोड़ में नीलाम होगा

भारत का ब्लू हीरा 420 करोड़ में नीलाम होगा

भोपाल [ महा मीडिया] भारत की शाही विरासत का दुर्लभ ‘द गोलकोंडा ब्लू’ हीरा 14 मई को जिनेवा में क्रिस्टी के ‘मैग्नीफिसेंट ज्वेल्स’ नीलामी में पहली बार नीलाम किया जाएगा। ‘द गोलकोंडा ब्लू’ किसी जमाने में इंदौर और बड़ौदा के महाराजाओं के पास हुआ करता था। इस 23.24 कैरेट के चमकीले नीले हीरे की अनुमानित कीमत 300 से 430 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। इस ऐतिहासिक हीरे को पेरिस के मशहूर डिजाइनर जेएआर ने एक आकर्षक आधुनिक अंगूठी में जड़ा है।

सम्बंधित ख़बरें