वा​णि​ज्यिक बैंकों को बुनियादी सेवाएं सभी शाखाओं में उपलब्ध करवाने के निर्देश

वा​णि​ज्यिक बैंकों को बुनियादी सेवाएं सभी शाखाओं में उपलब्ध करवाने के निर्देश

भोपाल [महामीडिया] रिजर्व बैंक ने वा​णि​ज्यिक बैंकों से कहा है कि वह अपनी सभी शाखाओं से ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराएं न कि केवल होम ब्रांच में। रिजर्व बैंक  ने यह भी कहा है कि ग्राहकों से वसूले जाने वाले सेवा शुल्कों में बैंक कुछ हद तक एकरूपता बनाए रखें। ऐसी कई सेवाएं हैं जो ग्राहकों को अपने होम ब्रांच पर ही मिल पाती हैं। इस निर्देश के बाद बैंकों को अपनी वेबसाइट पर उन सेवाओं की सूची जारी करनी होगी जो सभी शाखाओं द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। नियामक ने बैंकों से यह भी कहा है कि वह  किसी विशेष सेवा के लिए अपने खुदरा ग्राहकों से लिए जाने वाले शुल्क में अ​धिक अंतर न रखें। इन शुल्कों में कुछ हद तक एकरूपता लाने के लिए कहा गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें