विश्व हंसी दिवस आज

विश्व हंसी दिवस आज

भोपाल [महामीडिया] विश्व हंसी दिवस आज 4 मई को दुनियाभर में मनाया जाएगा । यह दिन हर साल मई महीने के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों में हंसने के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह हंसी और खुशी मनाने का एक अच्छा दिन है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं, चुटकुले सुना सकते हैं, हंसी-मजाक कर सकते हैं और जीवन का आनंद ले सकते हैं। यह दिवस 1991 में  “हंसी योग” के प्रणेता शुरू किया गया था ।उनका मानना था कि हंसी सबसे अच्छी दवा है और यह कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर कर सकती है।इसे दिन को मनाने का खास उद्देश्य समाज के बढ़ते तनाव को कम करके उन्हें सुखी जीवन जीने की सीख देना था। बस तभी से हर वर्ष मई महीने के पहले रविवार को हास्य दिवस मनाया जाता है। हंसने-हंसाने से तन-मन में उत्साह का संचार होता है और दिल से हंसना तो किसी दवा से कम नहीं है। हंसी एक उत्तम टॉनिक का काम करती है हंसी को विभिन्न सकारात्मक प्रभावों के लिए भी जाना जाता है। जो कि हमारे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर अच्छा असर डालती है। इतना ही नहीं हंसी स्वास्थ्य, खुशी और विश्व शांति के लिए भी बहुत जरूरी है। जब आप हंसना शुरू करते हैं तो शरीर में रक्त का संचार तीव्र होता है। तनाव में भी हंसने की क्षमता हो तो मन में उत्साह का तथा शरीर में नई स्फूर्ति का संचार होता है।

सम्बंधित ख़बरें