नवीनतम
लोकसभा में 'विकसित भारत जी राम जी' विधेयक पेश
नई दिल्ली (महामीडिया): संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में 'विकसित भारत जी राम जी' विधेयक पेश किया. यह बिल विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन के साथ एक ग्रामीण विकास फ्रेमवर्क बनाने के लिए है. इसमें हर वित्त वर्ष में हर ग्रामीण परिवार को जिसके वयस्क सदस्य अपनी मर्जी से बिना हुनर का काम करने के लिए तैयार हों, 125 दिन की मजदूरी वाली नौकरी की कानूनी गारंटी दी जाएगी. एक खुशहाल और मजबूत ग्रामीण भारत के लिए विकास को बढ़ावा देने के लिए और उससे जुड़े मामलों के लिए है. विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया. हंगामे चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्षी सांसदों ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे नाम बदलने की बात समझ नहीं आती. सच तो यह है कि स्कीम का नाम बदलने की आड़ में वे (केंद्र सरकार) इस स्कीम को खत्म करना चाहते हैं। संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की तस्वीरें लेकर मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया।