भारत के चीफ जस्टिस बने जस्टिस बी.आर .गवई

भारत के चीफ जस्टिस बने जस्टिस बी.आर .गवई

नई दिल्ली [महामीडिया] जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने आज भारत के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने  जस्टिस गवई को चीफ जस्टिस  पद की शपथ दिलाई। मौजूदा चीफ जस्टिस  संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो चुका है। चीफ जस्टिस  खन्ना के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस गवई का नाम था। इसलिए जस्टिस खन्ना ने उनका नाम आगे बढ़ाया। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 7 महीने का है। चीफ जस्टिस गवई देश के दूसरे दलित और पहले बौद्ध चीफ जस्टिस हैं।

सम्बंधित ख़बरें