
लॉर्ड्स टेस्ट : भारतीय क्रिकेट टीम हार की कगार पर
लंदन [महामीडिया] भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड से हार की कगार पर है। 193 रन का टारगेट कर रही भारतीय टीम ने 112 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर हैं। भारतीय टीम को 81 रन की जरूरत है। वॉशिंगटन सुंदर शून्य, केएल राहुल 39 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। आज सोमवार को लॉर्ड्स स्टेडियम में चल रहे मुकाबले का आखिरी दिन है । आज भारत ने 58/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया है। वॉशिंगटन सुंदर शून्य, केएल राहुल 39 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।