महाकाल की सवारी को लेकर उज्जैन में नई यातायात व्यवस्था बनी

महाकाल की सवारी को लेकर उज्जैन में नई यातायात व्यवस्था बनी

उज्जैन [महामीडिया] महाकाल की सवारी को लेकर पुलिस खासी सतर्क है। सवारी में सुरक्षा के लिए 1400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे सवारी मार्ग पर बैरिकेड लगाए गए हैं। पुलिस व स्मार्ट सिटी के अलावा 200 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी मार्ग डायवर्ट किए हैं।

1 बड़नगर, रतलाम, नागदा मंदसौर एवं नीमच जाने वाले वाहन शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेंगे।

2 देवास गेट बस स्टैंड से भारी वाहन एवं बसें हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नहीं जा सकेंगे।

3 चार पहिया वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगे।

4 चार पहिया वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला, तेलीवाड़ा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धि पाल तरफ नहीं जा सकेंगे।

इन मार्गों को किया गया प्रतिबंधित-

देवासगेट चौराहे से दौलतगंज चौराहा की ओर।

  • इंदौरगेट से दौलतगंज की ओर।
  • यादव धर्मशाला, बेगमबाग से महाकाल घाटी की ओर।
  • हरसिद्धि की पाल से गुदरी चौराहा की ओर।
  • दानीगेट से ढाबा रोड, कमरी मार्ग की ओर।
  • जूना सोमवारिया से केडी गेट की ओर।

यहां इतने वाहनों की रहेगी पार्किंग व्यवस्था-

मन्नत गार्डन पार्किंग में 450 वाहनों की क्षमता है।

  • वाकणकर ब्रिज के नीचे 400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था।
  • कर्कराज पार्किंग में 1000 चार पहिया वाहनों की क्षमता।
  • भील समाज पार्किंग में 700 चार पहिया वाहनों की क्षमता।
  • कलोता समाज धर्मशाला में 2000 दो पहिया वाहनों की क्षमता।
  • नृसिंहघाट पार्किंग में 250 चार पहिया वाहन रखे जा सकेंगे।

यहां भी रख सकेंगे वाहन-

उपरोक्त पार्किंग भर जाने के बाद उजड़खेडा चौराहा से मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा से वाहनों को कार्तिक मेला मैदान पार्किंग में भेजे जाएंगे।

  • बड़नगर, रतलाम, नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने चार पहिया वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा छोटी रपट से गणगौर दरवाजा होते हुए रामानुज कोट से हरसिद्धि की पाल पार्किंग में वाहन रख सकेंगे।
  • आगर रोड से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन मकोडिया आम चौराहा, खाक चौक, जाट धर्मशाला, पिपलीनाका, जूना सोमवारिया से होते हुए कार्तिक मेला मैदान में जाकर रख सकेंगे।
  • मक्सी रोड की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पांड्याखेड़ी चौराहा, पाइप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होते हुए हरिफाटक चौराहे के पास पार्किंग में अपने वाहन रखेंगे।

 

 

 

 

 

सम्बंधित ख़बरें