
शेयर बाजार 247अंकों की गिरावट पर बंद
मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को गिरावट में बंद हुए। आईटी स्टॉक्स में गिरावट और यूएस-इंडिया में ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितताओं के चलते निफ्टी-50 और सेंसेक्स लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिर गए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 150 से ज्यादा अंक गिरकर 82,537.87 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,010 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 247.01 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट लेकर 82,253.46 पर बंद हुआ। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 25,149 पर ओपन हुआ। हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली से इंडेक्स में गिरावट और ज्यादा बढ़ गई। अंत में यह 67.55 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,082.30 पर क्लोज हुआ।