चारधाम यात्रा में म.प्र. के कई श्रद्धालु भी फंसे

चारधाम यात्रा में म.प्र. के कई श्रद्धालु भी फंसे

भोपाल [ महामीडिया] चारधाम यात्रा पर इन दिनों काफी तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। इसमें कई मध्यप्रदेश के भी रहने वाले हैं। इस यात्रा में फंसने वाले परिजनों के मुताबिक कई चीजों का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर 2 दिन से कई यात्री जाम में फंसे हुए हैं। चारधाम यात्रा में अभी तक 10 लोग जान गंवा चुके हैं। एमपी के कई तीर्थ यात्री कोई केदारनाथ में तो कोई गंगोत्री-बद्रीनाथ के रूट पर फंसा हुआ है। गंगोत्री के रास्ते पर भोपाल-टीकमगढ़ के रहने वाले कुछ यात्री 2 दिन तक फंसे रहे। वहां से तो निकल गए लेकिन  केदारनाथ और तोंगनाथ के रास्ते पर जाम में फंस गए। वहीं भोपाल के एक तीर्थ यात्री ने बताया, जाम की वजह से अब गंगोत्री की भीड़ केदारनाथ-बद्रीनाथ की तरफ डायवर्ट कर दी गई है, लेकिन वहां भी दर्शन के लिए 5 से 6 घंटे का समय लग रहा है। भोपाल निवासी एक यात्री ने बताया कि पत्नी, बेटी और पारिवारिक मित्र के साथ तोंगनाथ की यात्रा पर हैं। उन्होंने बताया कि परिवार 8 मई को भोपाल से चारधाम की यात्रा पर निकला था। जहां गंगोत्री के अलावा तोंगनाथ के रास्ते पर भी 5 से 6 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। जिसके कारण ठंड और खाने-पीने की वस्तुओं की कमी हो रही है बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल के रहने वाले एक और यात्री जो चारधाम की यात्रा पर हैं उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के यहां हजारों लोग पहुंच गए हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई है। जाम के कारण गंगोत्री की भीड़ को अब केदारनाथ-बद्रीनाथ की तरफ डायवर्ट किया गया है, लेकिन अभी भी वहां पर अधिक भीड़ होने से दर्शन करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें