नवीनतम
पौष अमावस्या आज
भोपाल [ महामीडिया] पौष अमावस्या आज 19 दिसंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी। अमावस्या तिथि की शुरुआत आज 19 दिसंबर सुबह 4:59 बजे होगी और इसका समापन कल 20 दिसंबर सुबह 7:12 बजे पर होगा। उदया तिथि के अनुसार अमावस्या से जुड़े सभी धार्मिक, तर्पण, स्नान जैसे शुभ कार्य आज 19 दिसंबर को ही किए जाएंगे।