नवीनतम
भोपाल में मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ 20 दिसंबर को
भोपाल [महामीडिया] भोपाल में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन 20 दिसंबर की शाम को किया जाएगा। 21 दिसंबर से आम लोग इसमें सफर कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसे हरी झंडी दिखाएंगे। पहले चरण में आरेंज लाइन के 7.5 किलोमीटर प्रायोरिटी कारिडोर पर मेट्रो चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। राजधानी में 20 दिसंबर को मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण किया जाएगा लेकिन शहर के नागरिक लोकार्पण के अगले दिन 21 दिसंबर से मेट्रो में सफर कर सकेंगे।