सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार का निधन

सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार का निधन

भोपाल [महामीडिया] सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार अब इस दुनिया में नहीं रहे। सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार का देर रात निधन हो गया।  उन्होंने बुधवार देर रात नोएडा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। वे 100 साल के थे। उन्हें आज  गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को डिजाइन किया था। संसद परिसर में ध्यान में बैठे हुए गांधी जी और घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की मूर्ति भी उन्होंने ही बनाई थी। सुतार मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से थे। राम सुतार के निधन पर प्रधानंत्री नरेंद्र ने भी दुख जताया है। 

सम्बंधित ख़बरें