कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

मथुरा  (महामीडिया) :

यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. घने कोहरे की वजह से 7 बसें और 3 कारों की टक्कर हो गई. इससे गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 70 से ज्यादा लोग पर झुलसे और घायल हैं. हादसे की वजह से आगरा के टोल प्लाजा पर 3-4 किमी लंबा जाम लग गया। 

यह घटना मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन नंबर 127 के पास हुआ है. घने कोहरे की वजह से 7 बसें, एक रोडवे, 4 कारें टकरा गईं. इसके बाद सभी गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. बसें धूं-धूं कर जलने लगीं. हादसे की सूचना पर जिले के आलाधिकारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीमें मौके पर पहुंची।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश हैं। 
मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस से माइलस्टोन संख्या 127 पर मंगलवार की सुबह दुखद सड़क हादसा हुआ. इसमें 7 प्राइवेट बस और एक सरकारी रोडवेज सहित चार छोटी गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इसके कारण आग लग गई.

वाहनों में आग लगने की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 70 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जो अज्ञात शव हैं, उनका डीएनए के माध्यम से पहचान की जाएगी. पूरे मामले को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राधा वल्लभ ने बताया कि मृतकों डीएनए टेस्ट होगा, तब इनकी पहचान हो सकेगी. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

सम्बंधित ख़बरें