माइक्रोसॉफ्ट के राजस्व में पंद्रह प्रतिशत की दमदार वृद्धि

माइक्रोसॉफ्ट के राजस्व में पंद्रह प्रतिशत की दमदार वृद्धि

भोपाल [महामीडिया] टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही  में दमदार प्रदर्शन किया है।  कंपनी की कमाई और मुनाफा दोनों ही बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं। इस मजबूती के पीछे सबसे बड़ी वजह एज़्योर क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तेज विस्तार रहा। माइक्रोसॉफ्ट का कुल रेवेन्यू 15 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 81.3 अरब डॉलर पहुंच गया जो बाजार के अनुमान 80.3 अरब डॉलर से ज्यादा है। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम 21 प्रतिशत बढ़कर 38 अरब डॉलर रहा जबकि अनुमान 36.5 अरब डॉलर का था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 47.1 प्रतिशत हो गया। माइक्रोसॉफ्ट का बुद्धिमान क्लाउड बिजनेस इस तिमाही में सबसे तेज बढ़ने वाला सेगमेंट रहा। इस सेगमेंट का रेवेन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 33 अरब डॉलर पहुंच गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान एज़्योर क्लाउड सर्विसेज का रहा जहां मांग अनुमान से कहीं ज्यादा मजबूत रही।

सम्बंधित ख़बरें