नवीनतम
अनूपपुर में करोड़ों का अवैध गांजा जप्त
अनूपपुर [महामीडिया] मध्य प्रदेश ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से मध्य प्रदेश लाए जा रहे 599 किलोग्राम गांजे को ट्रक सहित जब्त किया है। जब्त गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये तथा ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान संबलपुर (ओडिशा) से मैहर (मध्य प्रदेश) जा रहे ट्रक संख्या JH 02BL 7103 को जिला अनूपपुर के थाना जेतहरी अंतर्गत घने जंगल मार्ग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इसमें से 599 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। ट्रक के साथ दो आरोपियों अंकित विश्वकर्मा (निवासी जिला सीधी) और धनंजय सिंह पटेल (निवासी जिला सतना) को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से गांजे के स्रोत, अवैध परिवहन के नेटवर्क की जानकारी जुटाने हेतु विस्तृत पूछताछ की जा रही है।