नवीनतम
म.प्र.सरकार की 32 वेबसाइट पर रैनसमवेयर अटैक
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. की 32 सरकारी वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि डार्क वेब के जरिए रैनसमवेयर हमला किया गया है। एमपीआरडीसी ने तकनीकी टीम के जरिए 48 घंटे में साइबर अटैक को फेल किया। हालांकि सरकारी वेबसाइट को किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह अटैक मप्र के साथ दूसरे राज्यों में भी हुआ था। हैकर्स साइट पर अटैक करते हैं तो किसी भी वेबसाइट को खोला जाए तो सीधे बेटिंग साइट खुल जाती है।