हायर इंडिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण होगा

हायर इंडिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण होगा

भोपाल [महामीडिया] भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस प्रमुख उपभोक्ता अप्लायंसेज कंपनी हायर इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगी। सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। हायर इंडिया चीन के हायर ग्रुप की सहायक कंपनी है। यह किसी चीनी कंपनी की भारतीय इकाई में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी बिक्री का दूसरा ऐसा सौदा है। इससे पहले सज्जन जिंदल के जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने एसएआईसी मोटर की इकाई एमजी मोटर में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।हायर ग्रुप अपनी भारतीय इकाई हायर इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रहेगी जबकि शेष हिस्सेदारी हायर इंडिया की प्रबंधन टीम के पास होगी। कंपनी में भारती एंटरप्राइजेज अथवा वारबर्ग पिंकस की अलग-अलग हिस्सेदारी का खुलासा नहीं किया गया है।हायर इंडिया फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर जैसे उत्पाद बेचती है और हाल के वर्षों में विशेष रूप से फ्रिज, वॉशिंग मशीन और टीवी में तेजी से बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। 

सम्बंधित ख़बरें