मोदी अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों के परिजनों से मिले

मोदी अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों के परिजनों से मिले

अहमदाबाद  [ महामीडिया ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे। घटनास्थल का दौरा करने के बाद घायलों से मिलने अस्पताल गए। हादसे में जीवित बचे एक मात्र यात्री विश्वास कुमार से भी मिले। इसके बाद एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ एक बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। विजय रूपाणी की बेटी और पत्नी भी लंदन से अहमदाबाद पहुंच गए हैं। रूपाणी का बेटा अमेरिका से लौट रहा है। डीएनए जांच के बाद रूपाणी के शरीर के अवशेष परिवार को सौंपे जाएंगे। एयर इंडिया ने फ्लाइट पर सवार यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की सहायता करने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।

सम्बंधित ख़बरें