मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे
प्रयागराज [ महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन कर महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे।इससे पहले डीएम या मेलाधिकारी ही गंगा पूजन कर माघ मेला या कुंभ की शुरुआत करते रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे । संगम से पहले उनका शृंग्वेरपुर धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित है वहां निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा, घाट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम अरैल पहुंचेंगे और वहां से निषादराज क्रूज से संगम आएंगे।