
मदर्स डे कल
भोपाल [महामीडिया] हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। साल 2025 में यह दिन 11 मई को मनाया जाएगा जो मां का त्याग,प्रेम और देखभाल के प्रति हमारा आभार प्रकट करने का सुनहरा अवसर है। मदर्स डे की जड़ें इतिहास के गहरे गर्त में छिपी हैं। प्राचीन यूनान और रोम में देवियों की पूजा होती थी, जो मातृत्व, उर्वरता और करुणा का प्रतीक मानी जाती थीं। ग्रीस में 'सिबेले' नामक देवी की पूजा की जाती थी जबकि रोम में 'मैटर डिया' को मातृत्व की देवी माना गया। वसंत ऋतु में उनके लिए विशेष उत्सव आयोजित होते थे जिनमें माताओं का सम्मान किया जाता था।