नवीनतम
मौनी अमावस्या आज
भोपाल [महामीडिया] आज रविवार को माघ महीने की अमावस्या है। इसे मौनी अमावस्या कहा जाता है। रविवार और अमावस्या के योग में सूर्य पूजा के साथ ही पितरों के लिए धूप-ध्यान कर सकते हैं। इस तिथि पर दान-पुण्य और नदी स्नान करने की परंपरा भी है। आज मौन रहकर पूजा-पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है। भारतीय संस्कृति में मौन रहकर स्नान एवं ध्यान की परंपरा अपना एक विशिष्ट महत्व रखती है।