एमपी बोर्ड 10वीं की प्रवीण्य सूची 

एमपी बोर्ड 10वीं की प्रवीण्य सूची 

भोपाल [महामीडिया] एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। उन्हें 500 में पूरे 500 नंबर मिले हैं। प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दूसरे नंबर पर आयुष द्विवेदी मऊगंज रहे जिसको 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए। शैहाद फातिमा (जबलपुर) ने 498 अंक पाकर प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया। चौथे स्थान पर सीधी की मानसी साहू उज्जैन की सुहानी प्रजापति शिवांश पांडे सतना और रीवा की अंजलि शर्मा ने 497 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई। वहीं पांचवे स्थान पर सागर की रहने वाली सुम्बुल खान ने 496 अंको के साथ अपनी जगह बनाई है।

सम्बंधित ख़बरें