राष्ट्रीय शिक्षक दिवस आज
भोपाल [ महामीडिया] हर साल 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करना है।गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांव, बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो मिलाए…’ शिक्षक, और गुरू की महिमा हमें सदियों से ऐसे ही सिखाई गई है। शिक्षक का दर्जा तो ईश्वर से भी बड़ा रखा गया है। आज उसी गुरू के सम्मान का दिन है, यानी आज ‘शिक्षक दिवस’ है ।