नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज NEET मामले में हलफनामा दायर करेगा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज NEET मामले में हलफनामा दायर करेगा

 भोपाल [ महामीडिया]  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दायर करेगा।  8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई की गई थी। कोर्ट ने 10 जुलाई की शाम 5 बजे तक NTA को गड़बड़ी से फायदा उठाने वाले कैंडिडेट्स की जानकारी देने का आदेश दिया था।

सम्बंधित ख़बरें