अजमेर शरीफ दरगाह का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा

अजमेर शरीफ दरगाह का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा

भोपाल [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें इस्लामी विद्वान और सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती और अजमेर शरीफ दरगाह को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे राज्य-प्रायोजित औपचारिक सम्मान और प्रतीकात्मक मान्यता को चुनौती दी गई है। याचिका में यह भी मांग की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने की परंपरा पर रोक लगाई जाए। यह मामला आज चीफ़ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया लेकिन अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताओं को रजिस्ट्री से संपर्क करने को कहा है इसका मतलब यह है कि इस मामले को नियमित सुनवाई के दौरान ही शीतकालीन  अवकाश के बाद सुना जा सकेगा ।

सम्बंधित ख़बरें