नवीनतम
वन मेले में महर्षि संस्थान के उत्पादों को अच्छा रिस्पांस
भोपाल [महामीडिया] राष्ट्रीय वन मेले में महर्षि आयुर्वैदिक सेंटर और महानेचर द्वारा उत्पादित वस्तुओं को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। राजधानी के लाल परेड मैदान पर चल रहे वन मेले के प्रांगण में लगे महर्षि महेश योगी के स्टाल में अनेक आयुर्वेदिक डॉक्टर, वैद्य और नेचुरोपैथी प्रतिदिन सैकड़ो लोगों की बीमारी दूर कर रहे हैं।
इन सभी लोगों को महर्षि आयुर्वेद की दवाइयां बहुत लाभदायक सिद्ध हो रही है। यही वजह है कि दोपहर से रात्रि तक महर्षि स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। इसी स्टॉल पर महर्षि संस्थान द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार के सूती एवं खादी वस्त्रों की बिक्री भी जोरों पर है। इसी स्टॉल पर ज्योतिषी भी बैठे हुए हैं जो नि:शुल्क रूप से हस्त रेखा से सटीक भविष्यवाणी बताते हुए न्यूनतम राशि पर जन्म कुंडली भी बना कर दे रहे हैं।
इस वन मेले में एकमात्र नर्सरी महर्षि स्टॉल पर ही लगाई गई है जहां पर विभिन्न प्रकार के पौधों की बिक्री बड़ी मात्रा में हो रही है । इसके अलावा अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयां, खाद्य पदार्थ भी स्टॉल पर बिक रहे हैं।
इस तरह वन मेले में महर्षि संस्थान के विभिन्न उत्पादों को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है जिसके कारण निरंतर ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है।