नवीनतम
जीवन शैली व्यय के आधार पर आयकर का सत्यापन प्रारंभ
भोपाल [महामीडिया] आयकर ने करदाताओं के व्यक्तिगत खर्च के तरीके की जांच तेज कर दी है। इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि कई ऐसे व्यक्तियों को नोटिस भेजा गया है जिनकी आमदनी से निकाला गया धन उनकी जीवन शैली पर किए गए खर्च से मेल नहीं खाता है। सत्यापन की चल रही कवायद के तहत कर अधिकारी घोषित आमदनी, बचत और व्यक्तिगत खपत के बीच विसंगतियों की पहचान करने वाले आंकड़ों के विश्लेषण के बाद संबंधित व्यक्तियों के घरेलू खर्च का ब्योरा मांग रहे हैं।कुछ मामलों में करदाताओं से अपने परिवार के सदस्यों, उनकी आमदनी, पैन और विभिन्न मदों जैसे शिक्षा, बीमा, किराये, यात्रा और सामाजिक खर्चों के मासिक व्यय का ब्योरा देने को कहा गया है। आयकर अधिनियम की धारा 142(1) के तहत नोटिस जारी किया है जिसके तहत मूल्यांकन कार्यवाही के दौरान जानकारी या दस्तावेज मांगने का अधिकार है।