कल से बैंकिंग सिस्टम में नए बदलाव

कल से बैंकिंग सिस्टम में नए बदलाव

भोपाल [महामीडिया] कल एक नवंबर से देश की बैंकिंग व्यवस्था में बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। बैंकिंग लॉ अधिनियम  के तहत यह बदलाव किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार इनका उद्देश्य  बैंकिंग सिस्टम को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और ग्राहक-हितैषी बनाना है। इसके तहत  बैंक खातों, लॉकर और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में सुधार किया गया है। रिज़र्व बैंक ने 1986 से 2021 के बीच जारी 31 पुराने सर्कुलर रद्द कर यह सुविधा लागू की है। लॉकर धारकों के लिए भी नया नियम लागू होगा। अब ग्राहक अपने बैंक लॉकर के लिए भी चार नॉमिनी चुन सकते हैं। पहले नॉमिनी के न रहने पर दूसरे फिर तीसरे और चौथे को अधिकार मिलेगा। यह व्यवस्था विवादों और दावों में पारदर्शिता लाने में मदद करेगी।

सम्बंधित ख़बरें