पूजा और हवन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन होगा 

पूजा और हवन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन होगा 

नईदिल्ली [ महामीडिया] नए संसद भवन के उद्घाटन के  पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा सामने आ गई है। रविवार सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाओं के बाद लोकसभा के चैंबर को आधिकारिक रूप से खोला जाएगा। नए भवन के परिसर में सुबह करीब सात बजे हवन होगा। वहीं तमिलनाडु के आधीनमों द्वारा सेंगोल सौंपा जाएगा। इसके लिए वहां से 20 आधीनम विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। इस सेंगोल को नए संसद भवन में अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा। 1947 में मूल सेंगोल बनाने में शामिल रहे 96 वर्षीय वुम्मिदी एथिराजुलु और 88 वर्षीय वुम्मिदी सुधाकर भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। उस वक्त इस पर 15 हजार रुपये की लागत आई थी। बता दें कि सेंगोल पांच फीट लंबा चांदी से निर्मित और सोने की परत चढ़ाया हुआ दंड है। चोल साम्राज्य में सत्ता का हस्तांतरण इसी के माध्यम से होता था। अंतिम वायसराय लार्ड माउंटबेटन ने 14 अगस्त 1947 को पवित्र सेंगोल को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को सौंपकर सत्ता हस्तांतरित की थी।

सम्बंधित ख़बरें